ऋषि सनक
---------©-----------
भारतवंशी ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक दुःखी हैं। उन्हें बुद्धिभ्रष्ट अंग्रेजों के देश में कार्य करने का अवसर मिला, तो उन्होंने पूरा प्रयास किया कि ऋषि अङ्गिरा / अङ्गिरस के आंग्ल वंशजों का उद्धार हो सके। अब एक सप्ताह में ही जैसा कि कहा जा रहा है, लिज़ ट्रुस् ने अपनी अविवेकपूर्ण नीतियों से इंग्लैंड की अर्थ-व्यवस्था को घुटनों पर ला खड़ा कर दिया है।
नाम और लक्षण शास्त्र के आधार पर देखा जाए तो यह प्रतीत होता है ऋषि सुनक पर ब्रह्माजी के मानसपुत्रों सनक-सुनंदन आदि का वरद हस्त हो सकता है।
।।विनाशकाले विपरीत बुद्धि।।
***
No comments:
Post a Comment